मोदीनगर गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे वकीलों के आंदोलन का असर मंगलवार को मोदीनगर तहसील में भी दिखा। सभी वकीलों के चैंबर बंद रहे। बैनामा लेखकों ने भी चैंबर नहीं खोले। तहसील में कामकाज पूरी तरह ठप रखा गया। रजिस्ट्री कार्यालय भी वकीलों ने बंद कर दिया। सभी वकील तहसील परिसर में हड़ताल पर रहे। जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की गई। वकीलों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अधिकारी वकीलों की बातों को गंभीरता से लें। 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज की कोर्ट में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था। तभी से वकील हड़ताल पर हैं। मंगलवार से मोदीनगर तहसील में बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकीलों ने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है। वकीलों के समर्थन में बैनामा लेखक भी आ गए हैं। मंगलवार को किसी भी कोर्ट में वकील नहीं गए। रजिस्ट्री कार्य भी बंद रखा। तहसील परिसर में ही वकील बैठे रहे। सोमवार को हुई बैठक में ही सभी निर्णय लिये थे। यदि कोेई वकील चैंबर खोलता है तो उसपर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। बार एसोसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी व सचिव सौरभ मुदगल का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक वकील पीछे नहीं हटेंगे। जिला जज व लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।