मोदीनगर सोमवार को तहसील में वकील हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर वकीलों ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला। जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों पर लाठी बरसाने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने की मांग की गई। बार एसोसिएशन मोदीनगर की सोमवार को अध्यक्ष उत्तम त्यागी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि विगत 29 अक्टूबर को जिला जज गाजियाबाद द्वारा सुनवाई के दौरान वकील से अभद्रता की गई। अमयार्दित भाषा का प्रयोग किया गया। इतना नही पुलिस ने वकीलों पर लाठी-चार्ज किया। वकीलों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश ने इस आशय की निंदा करते हुए न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का ऐलान किया। इसी क्रम में मोदीनगर तहसील में वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। बैठक के बाद वकीलों ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला। जिला जज और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मांगों से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। एसोसिएशन के सचिव सौरभ मुदगल राजकुमार गुप्ता, राजकुमार चौधरी, संजीव शर्मा, धीरज कौशिक, बालेश्वर शर्मा, संजीव चिकारा, जगपाल सैनी, अमित नेहरा, सुनील तेवतिया, नकुल त्यागी,सचिन दीक्षित,अमरदीप नेहरा आदि वकील मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *