मोदीनगर एसडीएम मोदीनगर के खिलाफ बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए वकीलों ने मंगलवार से उनकी कोर्ट के बहिष्कार का फैसला लिया है। कोई भी वकील उनकी कोर्ट में नहीं जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले तहसील में वकीलों की बैठक हुई। जिसमें आरोप लगाया कि एसडीएम विधि के विपरीत आदेश पारित कर रही हैं। वकीलों से अभद्रता, पत्रावलियाें पर मनमाने ढंग से आदेश आदि आरोप लगाए गए हैं। बैठक में वकीलों ने अपने विचार रखे। बैठक करीब एक घंटे तक चली। अध्यक्षता अध्यक्ष उत्तम त्यागी व संचालन सचिव सौरभ मुदगल ने किया। वकीलों ने सर्वसम्मति से एसडीएम कोर्ट व कार्यालय में नहीं जाने का फैसला लिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पूर्व सचिव नकुल त्यागी, श्रीओम त्यागी, रामकुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, जगपाल, कुलदीप, सचिन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।