-न्यायिक तहसीलदार के तबादले की मांग, बार एसोसिएशन ने लिया हड़ताल का फैसला

मोदीनगर मोदीनगर में वकीलों ने न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले शुक्रवार को तहसील में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वकीलों ने निर्णय लिया कि जब तक न्यायिक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक की अध्यक्षता बार एसाेसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी व संचालन सचिव सौरभ मुदगल ने किया। वकीलों ने कहा कि पिछले दिनों न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ डीएम गाजियाबाद से शिकायत की गई थी। जिसपर डीएम ने न्यायिक तहसीलदार से जवाब मांगा। इस जवाब में न्यायिक तहसीलदार ने वकीलों पर गलत व झूठे आरोप लगाकर वकीलों की छवि काे धूमिल करने की कोशिश की। अपनी गलती छिपाने के लिए वकीलों पर आरोप लगाए गए। वकीलों ने कहा कि न्यायिक तहसीलदार के इस कृत्य की बार एसोसिएशन मोदीनगर घोर निंदा करती है। किसी सूरत में कोर्ट नहीं चलेगी। कोर्ट का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा। कोई वकील कोर्ट में नहीं जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जगपाल सैनी, सेंसरपाल सिंह, जगबीर सिंह, संजीव चिकारा, कपिल त्यागी, सचिन शर्मा, ओमबीर सिंह, सुनील तेवतिया, विनोद, रणबीर बैसला, भुवनेश्वर शर्मा, तेजवीर सिंह, प्रवीण चौधरी, अजित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *