मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपले के निकट कावंड़ यात्रा पर निगरानी को लेकर मोदीनगर में बुधवार से कावंड़ कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच व नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली रहे। इस दौरान सांसद ने कावंड़ियों का स्वागत किया। इस कंट्रोल रूम में गोविंदपुरी से लेकर अबूपुर तक निगरानी रहेगी। सीसीटीवी कैमरों को फुटेज यहां लाइव देखी जाएगी। साथ ही यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर भी शुरू किया गया है। जहां कावड़ियों का उपचार कराया जाएगा।