मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस में बदमाशों ने विज्ञानी का लैपटाप चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ के नितिन कुमार निवाड़ी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक हैं। इन दिनों वे मोदीनगर की मोदीपोन राेड स्थित कांवेरी एन्क्लेव कालोनी में रहते हैं। उनके मुताबिक, 21 नवंबर को गोविंदपुरी से राज चौपले तक बस में बैठकर आ रहे थे। उन्होंने लैपटाप बैग में रखा था और बैग को बस में स्टैंड के ऊपर। आरोप है कि जब वे बस से उतरे को बैग गायब था। किसी शातिर ने बैग को चोरी कर लिया। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।