मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में बीती रात कुछ बदमाशों ने सीढ़ी द्वारा दीवार फांदकर पूर्व प्रधान के घर में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय पर परिवार के लोग घर के नीचे हिस्से में सो रहे थे। पूर्व प्रधान ने चोरी के संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहजहांपुर गांव में पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। शैलेंद्र सिंह के अनुसार रात्रि परिवार के सदस्य मकान के निचले हिस्से में सो रहे थे। इस बीच कुछ अज्ञात चोर घर के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर बने कमरों में घुस गए। चोरों ने अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी व लाखों रुपये की कीमत का गहने चुरा लिए। परिवार की जब सुबह आंख खुली तब उन्होंने ऊपर कमरों का सामान अस्त व्यस्त देखकर परिवार के सदस्यों ने चोरी के बारें में पता चला। कुछ ही देर में चोरी की खबर पूरे गांव में फैल गई। लोगों ने चोरी के बारे में पुलिस को सूचित किया। पूर्व प्रधान ने चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।