मुरादनगर। थाना क्षेत्र के सुराना गांव में चोरों ने दो किसानों के घर में धावा बोला। दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने करीब 32 लाख के गहने व 5.32 लाख नकदी चोरी कर ली। वारदात के समय परिवार के लोग सो रहे थे।किसान रामवीर सिंह के परिवार में पत्नी गुड्डी व दो बेटे हैं। उन्होंने ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे आंख खुली तो देखा घर के कमरे के दरवाजे खुले पड़े हैं और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। रामवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को दीवार फांदकर चोर घर के अंदर आए। कमरे का ताला तोड़कर सेफ में रखे 5.12 लाख रुपये की नकदी व तीस लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के गहने चोरी करके ले गए।उन्होंने बताया कि वारदात के समय परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इसके अलावा गांव निवासी किसान हरचंद यादव के मकान भी धावा बोलकर बीस हजार रुपये की नकदी करीब 2 लाख के गहने चोरी करके व ले गए। एक ही रात में दो मकानों में हुई चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती है। इस कारण चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। एसीपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।सुराना गांव में पूर्व में प्राचीन देवी माता मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लगभग 500000 की चांदी के मुकुट और देवी की साज सजा का सामान मंदिर से चुरा के ले गए थे। इस वारदात को भी खुलासा भी नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *