-क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की मांग की

मोदीनगर सांसद रामजीलल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रही है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने बुधवार को मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर सांसद की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। क्षत्रिय समाज के लोग एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।

उनका कहना है कि सपा सांसद ने महाराणा सांगा के बारे में जो टिप्पणी की है, वह पूरी तरह झूठी और अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि यह बयान राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का अपमान है। महाराणा सांगा त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित थे। उनके खिलाफ इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। इस मौके पर अरुण तोमर, एस एम सिंह राठौर,कुंवर पाल चौहान,मुकेश चौहान,रविंद्र चौहान, भव्य सिसोदिया, गुलशन राजपूत, अजय चौहान,अविनाश राघव, मनोज चौहान, डॉक्टर मनोज चौहान, सुनील राजपूत, प्रवीण राजपूत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *