नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में दो दिन की आई गिरावट अब खत्म हो गई है। एक बार फिर से देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार बढ़ी है और ये अब तीन लाख के पार हो गई है। पिछले दिनों जब देश में इसके रोजाना आने वाले नए मामलों में कमी आई थी तब लग रहा था कि महामारी अब अपने उतार पर है। लेकिन अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए पिछले वर्ष से यदि कोरोना के मामलों की तुलना करें तो पता चलता है कि पिछले वर्ष अप्रैल में एक लाख के पार मामले आए थे और 21 अप्रैल को देश में तीन लाख नए कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं इस बार ये आंकड़ा 20 फरवरी को ही पार हो गया है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि पिछले वर्ष की चरम सीमा भी जल्द ही सामने आ जाएगी। पिछले वर्ष 1 मई को कोरोना के नए मामलों ने चार लाख का आंकड़ा पार किया था। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली ये है कि देश में जब वैक्सीन की 156 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं तो इतनी बड़ी तादाद में कोरोना के मामले क्यों सामने आ रहे हैं। इसका जवाब विशेषज्ञों के पास है। आगे बढ़ने से पहले आपको ये भी बता दें कि देश में 15-18 वर्ष की आयुवर्ग का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है और बूस्टर डोज देने का काम भी शुरू हो चुका है।
दुनिया के कई विशेषज्ञ इस बात को कह चुके हैं कि भारत में जनवरी और फरवरी के बीच में 5-10 लाख तक कोरोना के मामले सामने आ सकते हैं। विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि इस दौरान कोरोना महामारी का चरम भी भारत में आ जाएगा।