मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की विश्वकर्मा बस्ती कालोनी में किन्नर ने युवक पर चाकू से वार कर दिया। वार से उनके पेट पर घाव हो गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
पीड़ित विश्वकर्ता बस्ती के हिंमाशु के मुताबिक, एक किन्नर से उनकी दोस्ती है। उनके साथ मिलना-जुलना भी है। 22 सितंबर को किन्नर ने उन्हें किसी काम से बुलाया था। वह उन्हें सुनसान इलाके में ले गया। जहां पहले से भी कुछ किन्नर थे। आरोप है कि इस बीच किन्नर ने चाकू से उनपर हमला कर दिया। उनका प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश करने का भी आरोप है। पीड़ित ने बचाव किया तो चाकू पेट पर लग गया। किसी तरह वहां से खून से लथपथ हालत में वे भागे और उपचार कराया। शुक्रवार को थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।