मोदीनगर। वेलटाइन डे की खुमार में अब तक कई दीवाने युवतियां लोगो के हाथो पीट चुके है। इस सब घटनाओ से सबक लेना तो दूर वे फिर अपनी दीवानगी से बाज नहीं आए। जी हाँ एक दीवाने को वैलेटांइन- डे पर युवती को फूल देना मंहगा पडा। फूल तो दे नहीं पाया लेकिन ऑटो में बैठी सवारियों के लात घूंसे जरूर खाए।
गोविन्दपुरी बस स्टैण्ड से एक ऑटो सवारियां भरकर गाजियाबाद की ओर चला था ऑटो में कई युवतिया भी बैठी हुई थी। एक दीवाने ने अपने प्रेम का इजहार करते हुए पहले उसके साथ छेडछाड करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे गुलाब की कली थमा दी। यह देखकर युवती आग बबूला हो गई। ओर उसे डांटने लगी। शोर सुनकर गोविन्दपुरी बस स्टैंड के निकट युवती द्वारा यह बताने पर कि यह युवक छेडछाड़ कर रहा था। बाहर खड़े लोगों ने उसे लात घुसो से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह दिवाना अपनी जान बचाकर वहाँ से भागने में कामयाब रहा। पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। वेलंटाइन-डे पर पुलिस ने शहरभर में चैकसी के पुख्ता इंतजाम किये जाने की बात कही है।