मोदीनगर: गांव बुदाना निवासी 82 वर्षीय केसरपाल ने अपनी 108वीं कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित छतरी वाला मंदिर में नगर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली सहित कई प्रमुख नागरिकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। केसरपाल वर्मा गांव में ही वैद्य भी हैं। वे 1971 से लगातार साल में दो बार कांवड़ ला रहे हैं। केसरपाल ने बताया कि महादेव की शक्ति से यह संभव हुआ है। 82 वर्ष उम्र होने पर भी कांवड़ लाने में उन्हें कोई थकान नहीं होती। हरिद्वार से कांवड़ उठाते ही उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। उनके मंगलवार को मोदीनगर पहुंचे पर स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।