मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बीकानेर स्वीट्स के पास रविवार दोपहर एक बेकाबू कार ने डिवाइडर पर बैठे कांवड़िये को टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया घायल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया। दिल्ली की उत्तमनगर कालोनी के नितिन कुमार हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। रविवार को वे मोदीनगर में सीकरी कलां के निकट दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डिवाईडर पर बैठकर आराम कर रहे थे। इस बीच एक कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी। जिससे वे घायल हो गए। उनकी कांवड़ भी खंड़ित हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। कार में तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया। चालक को हिरासत में लिया गया है।
