मोदीनगर : थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित सड़क पार कर रहे अज्ञात वाहन ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी मोदीनगर में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिले में रेफर किया गया। अभी कांवड़िये की पहचान नहीं हुई है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक कांवडिया रविवार रात को गाेविंदपुरी में सड़क पार रहा था। इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िया सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने कांवड़ियों को सीएचसी में भर्ती कराया।