Modinagar बहुजन नायक चमचा युग पुस्तक के लेखक कांशीराम की 88 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
बस स्टैंड स्थित डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध पूजा से की गई। जिसका नेतृत्व धम्मचारी विमल प्रिय ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व वाणिज्यकर अधिकारी एडवोकेट हरपाल सिंह ने कांशीराम के जीवन संघर्ष को विस्तार से बताया। संगठन के मीडिया प्रभारी व सलाहकार पूर्व सभासद विनोद गौतम ने कांशीराम की सात बड़ी व कठोर प्रतिज्ञाओ को बताया। कार्यक्रम में धर्मवीर, विजय कश्यप, मनीराम वीराना, गोपाल, पर्यावरण रक्षक अमरजीत सिंह, जोनी सिद्धार्थ, सेवचरन, लोकेश सिंह, राजकुमार बेगमाबाद, डॉ0 जयप्रकाश शम्भू, धर्मेंद्र जाटव, बिजेंद्र कुमार, सूरज सागर आदि उपस्तिथ रहे। उपस्थित गणों ने कांशीराम को पुष्प अर्पित कर एकता का संकल्प लिया, और कांसीराम के जीवन के संस्मरणों को बारी बारी से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता हरीश आनंद मोरटा ने की। संगाठन के मुख्य अध्यक्ष ओमबीर सिंह ने सभी को संगठित रहने का आह्वाहन किया। संगठन के संरक्षक डॉ0 संजय कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *