मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर ई रिक्शा में महिला के बैंग से सोने के जेवर चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मोदीनगर की आनंद विहार कालोनी की महिला पूनम गुप्ता के मुताबिक, 14 अक्टूबर को अपने पति के साथ बैंक के लाकर से दो सोने के झुमके व चार कंगन लेने गई थी। जेवर लेकर ई रिक्शा में बैठी और घर आने लगी। जेवर एक बैग में रखे थे। आरोप है कि रास्ते में उनके बैग की चेन तोड़कर किसी आरोपी ने जेवर चोरी कर लिये। ई-रिक्शा से उतरने पर उन्हें घटना का पता चला। महिला का कहना है कि रास्तें में दो महिलाएं ई रिक्शा में आई थी। बीच में वे उतर गई। उन्हें अंदेशा है कि इन दोनों ने ही जेवर चोरी किये हैं। महिला की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
