मोदीनगर : मोदीनगर में हापुड़ मार्ग पर बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। दुकान के मालिक अजय कुमार ने बताया कि यह घटना शनिवार रात हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मेरठ जिले के थाना परतापुर की शिव नगर कालोनी के अजय कुमार व्यापारी हैं। उनकी मोदीनगर में हापुड़ रोड पर रजवाहे के पास ज्वैलर्स की दुकान करते है। शनिवार रात को वे दुकान का शटर बंद कर अपने घर चले गए थे। इस बीच रात में कुछ बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। अंदर से जेवर चोरी कर लिये। रविवार सुबह दुकान पहुंचने पर उन्हें चाेरी का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।
