मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र की शिवपुरी कालोनी में घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने जेवर, नकदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर आसानी से फरार हो गए। मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी कालोनी के जितेंद्र कुमार इन दिनों कामकाज के सिलसिले में मेरठ रहते हैं। शिवपुरी के घर का ताला लगा रखा है। कभी-कभी यहां आते हैं। बदमाश मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। वहां से सोने की अंगूठी, तीस हजार नकद, टैबलेट समेत अन्य चोरी कर फरार हो गए। जाते समय बदमाश घर का दरवाजा खुला छोड़ आए। दरवाजा खुला देख पड़ोसी ने जितेंद्र को काल की। इसपर जितेंद्र यहां पहुंचे तो घर में सारा सामान इधर-उधर फैला था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। जितेंद्र ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश चल रही है। जल्द गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।