Modinagar : जन सेवा समिति नामक सामाजिक संस्था के मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया है। संस्थापक ईश्वर चंद्र ने बताया की जन सेवा समिति पूर्व से ही राज्य के गरीब, असहाय, निर्धन, मजदूरों के लिये निरंतर कोई न कोई मांग करती रहती है, लेकिन सरकार ने कोई भी मांग नहीं मानी है। ईश्वर चंद्र ने एक प्रेसवार्ता मे बताया की संस्था ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच सूत्रीय मांग की हैकि मोदीनगर क्षेत्र कि शाहबनगर पुलिस चैकी का नाम बदल कर महामाया सीकरी पुलिस चैकी किया जाये, समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों को 500 मानदेय एंव आधुनिक तकनीकी से जोड़ने हेतु स्मार्टफोन निःशुल्क वितरण कराये, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी योजना मे प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षण से वंचित आवेदनकर्ताओं को पुनः चयनित पर प्रशिक्षण दिलाया जाये, मांग की है कि राज्य के गरीब, निर्धन, मजदूरों के बिजली बिल पर एक-एक लाख रूपये तक कि एक मुश्त कर्ज माफी के पुनः घोषणा की जायें। ईश्वर चंद्र ने चेतावनी दी है कि अगर 28 दिसम्बर तक सरकार इन 5 मांगों को नहीं मानती है तो समिति विवश होकर धरना, प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी। इस दौरान ओमकार सिंह, प्रदीप कुमार, अमित अग्रवाल, अनिल कुमार, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहें।