विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपियन यूनियन मिनिस्ट्री फोरम की बैठक में कहा कि प्रशांत महासागर के मुद्दे पर सभी लोग गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि प्रशांत महासागर का मुद्दा यूरोप को भी प्रभावित करेगा। विदेश मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्ट-एशिया समिट 2019 के स्पीच का भी जिक्र किया। वहीं एस जयशंकर ने फ्रांस की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के साथ आने से सागर में शांति स्थापित होगी।