मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी खुर्द गांव में मोबाइल टावर से बदमाश सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एक माेबाइल कंपनी की तरफ से मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में टावर लगा रखा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में सुविधा प्रदान की जाती है। यहां कुछ दिन पहले बदमाश आए और टावर से आरआरयू समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। जिसके चलते साइट डाउन हो गई। इसकी जानकारी जब कंपनी के अधिकारियों को मिली तो टीम ने मौके पर जाकर जांच की। तब चोरी का पता चला। कंपनी के तकनीकी विभाग के अधिकारी जोगेंद्र ने थाने में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आराेपितों की गिरफ्तारी होगी।