मोदीनगर
रालोद मुखिया जयंत चौधरी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार सोमवार को मोदीनगर पहुंचे। उन्होंने यहां कस्बा पतला स्थित शिक्षण संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे सम्मानित किया।
केंद्रीय स्वतंत्र राज्यमंत्री कौशल विकास व उद्यमशीलता और शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी सोमवार करीब दोपहर एक बजे पतला स्थित चौधरी चरण सिंह आईटीआई पहुंचे। यहां उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री व अपने दादा भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होने यहां पौधा रोपा। पौध रोपण के बाद उन्होने स्टेडियम में सांसद निधि से उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद चौ.चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडियों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होने स्टेडिय में सिंथेटिक ट्रैक और डिग्री कॉलेज में भवन निर्माण कराने का भी वादा किया। इस असवर पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र प्रतिभाओं का खजाना है। उन्होने कहा कि आज पंचायत स्तर पर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना बहुत जरुरी है। युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानना होगा तभी आगे बढकर वे बेहतर नेतृत्व कर सकते है। जयंत चौधरी ने गन्ना बकाया भुगतान के मुद्दे पर कहा कि भुगतान की स्थिति में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है। जाट आरक्षण के सवाल को जयंत चौधरी ने हस कर टाल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक डॉ.मंजू शिवाच ने की। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र पतला ने किया। इस अवसर पर बागपत-मोदीनगर लोकसभा से सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान,सिवाल विधायक गुलाम मोहम्मद,पतला की चेयरमैन रीता चौधरी,निवाड़ी चेयरमैन अनिल त्यागी,रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी,प्रदेश सचिव रणवीर दहिया,जिलाध्यक्ष अमित त्यागी,युवा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह,बिट्टू खंजरपुर,सतेन्द्र तोमर,चौधरी चरणसिंह आईटीआई के प्रबंधक गजेन्दपपाल सिंह, इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतपाल सिंह, प्रबंधक राजेंद्र चिकारा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार आदि सहित कई मौजूद रहे।हे।