मोदीनगर
तहसील मुख्यालय स्थित संभागार में शनिवार को आयोजित संर्पूण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता,एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय और तहसीलदार मोदीनगर डॉ.अरूण अग्रवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। भाकियू पदाधिकारियों ने भोजपुर गांव में अभिषेक चौधरी के मकान के पास एक दबंग द्वारा नाली और खड़ंजे पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आक्रोशित पदाधिकारियों ने अतिक्रमण के विरोध में उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया और समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके अलावा हापुड़ मार्ग स्थित गदाना गांव निवासी अधिवक्ता मनोज नेहरा में गदाना गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनियों की शिकायत की। अधिवक्ता ने बताया कि भूमाफिया बड़े पैमाने पर गांव की सरकारी भूमि कब्जाकर कॉलोनियां काट रहे है। उन्होने पहले भी सरकारी भूमि कब्जाने की शिकायत की थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ता ने चेताया कि अगर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त नहीं कराई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें आई जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण हो गया। उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।