मोदीनगर। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमितेज जैन ने भाग लिया।
गोविन्दपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ0 विक्रांत ने बताया कि इस योजना में आशा बहने, आंगनवाड़ी एवं हेल्थ वर्कर्स अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करती है। जिससे गर्भवती महिला एवं बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। साथ ही डॉ0 विक्रांत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाइयां मुफ्त में वितरित की जाती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का उद्देश्य यही है कि, गर्भावस्था, बच्चे के जन्म के समय और स्तनपान के समय ज्यादा से ज्यादा देखभाल और सेवा को बढ़ावा देना, साथ ही बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ0 कैलाश, डॉ0 राजेश, डा0ॅ अंशुल, डॉ0 सोनिया, डॉ0 ज्योति, डॉ0 भावना, डॉ0 करण, आशा बहने, आंगनवाड़ी वर्कर्स आदि मौजूद रहें।