मोदीनगर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ रविवार को हो गया। इस अवसर पर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कॉलेज और पतंजलि वैलनेस सेंटर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मंजू शिवाच रहीं। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए एक आवश्यक चेतावनी है, जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य में जीवन जीने की प्रेरणा देता है। योग सप्ताह 15 से 21 जून तक चलेगा। भारतीय योग संस्थान के जिला संगठन मंत्री बीके गुप्ता ने योग की बारीकियां समझाई। शिविर में एनसीसी कैडेट्स, छात्र और प्रबुद्धजन लोग शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवीण जैनर, धनेश त्यागी, राजेश सिंघल, विकास गुप्ता, करमवीर, देवेंद्र त्यागी, यशवीर डोलिया समेत कई मौजूद रहे।