ओमवीर सिंह उत्तर प्रदेश मोदीनगर के रहने वाले हैं जो की एक दिव्यांग इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाडी भी है और उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए लखनऊ में जनवरी में मिलने वाले अवार्ड के लिए उनका नाम चयनित किया गया है साथ ही राजीव मिश्रा सर t10 फाउंडर ने ओमवीर सिंह को इस अवार्ड और आगामी होने वाली t10 दिव्यांग lpl में उत्तर प्रदेश की कमान के लिए भी बधाई दी