Modinagar। इनरव्हील क्लब मोदीनगर ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन की ऑफिशल विजिट कराई गई।
वरिष्ठ समाजसेविका व पूर्व प्राचार्या डॉ0 रिता बक्शी ने सभी सदस्यों का अनीता जैन का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने पूरे वर्ष किए गए सेवा कार्यों का विवरण देखा व क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्य को लेकर क्लब अध्यक्ष रेनू मित्तल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। बताया कि इनरव्हील क्लब विश्व का सबसे बड़ा महिला क्लब है जो 200 देशों में सेवा कार्य कर रहा है । इस अवसर पर मोदीनगर क्लब ने एक सैनिटरी डिस्पोजल मशीन रुकमणी इंटर कॉलेज को भेट की। क्लब की सेक्रेटरी रजनी नौटियाल ने पूरे वर्ष किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। ट्रेजरार लता गर्ग ने भी आय-व्यय का विवरण दिया। मंच का संचालन एडिटर नीता माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब की आईएसओ आशा बंसल, अनु शर्मा, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Disha Bhoomi
