मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की मानवतापुरी कालोनी में शराब पीने के विरोध पर आरोपित ने डंडा मारकर युवक काे घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। मानवतापुरी कालोनी के सोनू के मुताबिक, वे रविवार रात किसी काम से जा रहे थे। इस बीच रास्ते में कुछ आरोपित शराब पी रहे थे। सोनू ने सड़क पर शराब पीने से मना किया। इसपर आरोपित भड़क गए। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सिर में डंडा मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपित फरार हो गए। पीड़ित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायत के अाधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।