मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को संविधान की प्रस्तावना व मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौलिक कर्तव्यों का अनुपालन करने की भी शपथ दिलायी गई। कालेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल समेत अन्य ने डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। इस मौके पर आरके सिंह, डा. नीतू, डा. पूनम वशिष्ठ, तेजवीर सिंह, मधुकांत, राहुल त्यागी, कामिनी, दिनेश बालियान, वाईसी शर्मा, शरद कुमार बाजपेई, प्रयास शर्मा, योगेंद्र कुमार, राम कुमार, बलराम सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।