Modinagar उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शहर की तीन बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।
भाजपा प्रत्याशी डॉ0 मंजू सिवाच व संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा संयुक्त रूप से छात्रा मोनिका अग्रवाल व सुरभि सिंघल के चार्टड एकाउंटेट व कंचन अग्रवाल को कंपनी सैक्ट्री बनने पर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ0 मंजू सिवाच ने कहा कि होनहार बच्चों को सम्मान देना व्यापार मंडल की कार्यप्रणाली को दर्शता है। संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि घर की एक बेटी को शिक्षित कर अगली पीढ़ी का पूरा परिवार शिक्षित होने के रास्ते पर चल पड़ता है । संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना, उपाध्यक्ष राम अग्रवाल ने अतिथियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया। चौकी इंचार्ज प्रीति सिंह ने कहा कि पूरे शहर की बेटियों को यदि कानूनी सलाह या किसी परेशानी में मदद की जरूरत पड़े तो वह उनके लिए निरंतर सेवारत रहेंगी। सोनीका जैन ने बेटियों को आगे निरंतर बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहन किया। सीमा अरोड़ा ने ऐसी होनहार बेटियों को निरंतर प्रोत्साहन करने का आश्वासन दिया। मंच संचालन संगठन के उपाध्यक्ष महेश कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर राम अग्रवाल, मुकुल साहनी, सीमा अरोड़ा, प्रतिभा गर्ग, उषा चैधरी, ललित शर्मा, विपिन चैधरी, गौरव धीर, सौरभ मित्तल, विपिन रुहेला, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।