प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने बताया कि गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रारंभ हो गई हैं। गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय 2014 से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र है। इसमें प्रतिवर्ष जून तथा दिसंबर में परीक्षाएं तथा प्रवेश लेने की सुविधा दी जाती है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 2020 दिसंबर की परीक्षा परीक्षाएं संपन्न नहीं करा पाया । परिणाम स्वरूप फरवरी 2021में संपन्न कराई जा रही हैं। हमारा विद्यालय अध्ययन केंद्र एवं परीक्षा केंद्र दोनों की जिम्मेदारियां 2014 से बखूबी निभा रहा है। इस सत्र में लगभग 1514 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय 10:00 से 1:00 बजे तक पहली पाली में तथा दूसरी पाली में 2 से 5:00 बजे तक है। परीक्षा 8 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 मार्च 2021 तक चलेंगी। महाविद्यालय में परीक्षा की प्रथम और द्वितीय पाली में क्रमश: 10 और 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्र पर कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। इस केंद्र की समन्वयक प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल एवं सह समन्वयक डॉक्टर सारिका गर्ग तथा प्रिया एवं योगिता सहायिका के रूप में अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं।