New Delhi भारतीय रेलवे (Indian Railways IRCTC) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अगर आप होली (Holi Special Trains 2022) पर अपने घर जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट (IRCTC Confirmed Ticket) नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्योंकि भारतीय रेलवे 14 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इन ट्रेनों की बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। भारतीय रेलवे ने इसे लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा की है।
Ministry of Railways के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि मध्य रेल द्वारा होली के मौके पर यात्रियों की सुखद व सुगम आवाजाही के लिए मुंबई-मऊ, पुणे-करमाली, पनवेल-करमाली और मुंबई-दानापुर के बीच 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें मुंबई से उत्तर प्रदेश, पुणे से झारखंड के करमाली के बीच अलग- अलग तारीखों पर ट्रेन चलाई जाएगी।