बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह दौरा मुश्किल में था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ओमिक्रॉन खतरे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इसकी पु्ष्टि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के कुछ दिन बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय मैच मैच और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज के होगा। जिसका पहला मैच 17 दिेसंबर से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।