ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारतीय कप्तान अब सबसे तेज 12 हजार एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग कोहली ने ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
विराट ने दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया था। इस सफर में भारतीय कप्तान ने 59.41 की शानदार औसत, 93.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से ये 12 हजार रन बनाए। 183 उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
मुकाबले से पहले विराट इस जादुई आंकड़े से 23 रन दूर थे, लेकिन 12.1 ओवर में सीन एबॉट की गेंद पर सिंगल चुराते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 251वें मैच की 242वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन ने 309 मैचों की 300वीं पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था। सचिन-कोहली के अलावा सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 12 हजार एकदिवसीय रन बना पाए हैं।