Modinagar : क्षेत्र में कोरोना के नए रूप ओमिक्रान ने लोगों को फिर से दहशत में डाल दिया है। इस रूप को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए फिर से मास्क लगाना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। उधर, संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर के अस्पताल की दो टीमें सक्रिय हो गई है। टीम के सदस्य रोजाना गांवों में जाकर दूर दराज से आने वाले लोगों की जानकारी कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाॅ0 कैलाश चन्द्र ने बताया कि इस संक्रमण की गति बेहद तेज हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, ग्रामीण व क्षेत्रवासी उनकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें। जिससे उन लोगों की जांच कराई जा सके। उन्होंने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *