Modinagar 137 दिन बाद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं, जिसको लेकर शहर में असमंजस की स्थिती बनी हुई है। रविवार को ही तेल कंपनियों द्वारा थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फुटकर ग्राहकों के लिए भी डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।
मंगलवार को पेट्रोल का दाम 96. 22 प्रति लीटर और डीजल का दाम 87. 72 प्रति लीटर रहे। घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ने से गृहणियों में नाराजगी है।
थोक ग्राहकों के लिए बढ़े भारी रेट
अगर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़तेे हैं तो आम आदमी पर महंगाई की मार होगी क्योंकि रिफाइंड आदि के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं। दामों के बढ़ोतरी के कारण घर का बजट भी बिगड़ सकता है। सभी की निगाह इसी पर टिकी है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि कच्चे तेल में बढ़ोतरी असर घरेलू स्तर पर भी दिखने लगा है। आयल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है।
कच्चे तेल की कीमत में भी उछाल
वहीं 25 दिनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। इसका वैष्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लगेगी। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई का भी तड़का लग सकता है। हालांकि बीते 15 दिनों में पेट्रोल कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आया है।
खाद्य तेल पहले से ही महंगे हैं
मेदीनगर क्षेत्र में महंगाई को तो पहले तड़का लग चुका है। रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच जमाखोरी की कढ़ाही भी चढ़ गई है। इसमें रिफाइंड आयल खौल रहा है। बाजार में कुछ कारोबारियों की मानें तो उन्हें मांग के हिसाब से रिफाइंड आयल नहीं मिल पा रहा है वहीं, कुछ कारोबारियों ने साफ किया है कि किसी भी खाद्य तेल की कोई किल्लत नहीं है। बावजूद इसके पिछले दस दिन में रिफाइंड आयल की कीमत में 20 से 25 रुपये लीटर का इजाफा हुआ है। खाने वाले तेल की उपलब्धता के बाद इस तरह रेट बढने को लेकर आशंका है कि जमाखोर भी सक्रिय हो गए हैं। वहीं सब्जियों आदि के दामों में अंतर आया है।
22 मार्च के रेट
पेट्रोल रू 96.22 प्रति लीटर
डीजल रू 87.72 प्रति लीटर
गैस सिलेंडर रू0 968 प्रति सिलेंडर
21 मार्च तक रेट
पेट्रोल रू 95.42 प्रति लीटर
डीजल रू0 86.91 प्रति लीटर
एलपीजी सिलेंडर रू0 918 प्रति सिलेन्डर