मोदीनगर : आज दिनांक 24.10.2020 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डबाना में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने फीता काटकर किया ।जिसकी लागत 5.6 लाख रुपए है ,तथा लंबाई 105.4मीटर है ।इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक जी का स्वागत किया तथा ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था ।लॉक डाउन के बाद से विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं और पूर्ण हो रहे हैं। इस दौरान विधायक जी द्वारा कृषि विधेयक के लाभ भी किसानों को बताए गए तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस मौके पर विधायक जी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि यह बिल किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है ।इस बिल से जहां किसानों को अपने खून पसीने से सीचीं फसल का उचित मूल्य मिलेगा वहीं इस बिल से मुनाफा खोरों और कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह विपक्षी दलों द्वारा इस बिल के प्रति की जा रही तथ्यहीन बातों से भ्रमित ना हो ।कृषि बिल से विपक्षी दल हड़बड़ाए हुए हैं। और इस बिल की आड़ में वे किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं ।विधायक जी ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसकी दशा और दिशा सुधारने के लिए ही केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाकर कृषि बिल पारित किया है ।विधायक जी ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि केंद्र सरकार की योजना के तहत शीघ्र ही देश के गांव में वाईफाई सेवा शुरू हो जाएगी जिससे गांव में बैठा किसान भी इंटरनेट के माध्यम से देश की मंडियों के भाव जान सकेगा ।इस अवसर पर विधायक जी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संबंधित पत्रिका का वितरण भी ग्रामीणों के बीच किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा ,मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, देवेंद्र डायमंड, सुभाष सांगवान, राजेंद्र त्यागी, बूथ अध्यक्ष सुनील प्रजापति, अनुज ,हरपाल मास्टर जी, गोद्धा पहलवान, प्रमोद पंडित जी, रोहित सक्सेना, जयपाल, संजय भदौला ,शिवकुमार ,नीरज तेवतिया ,आदि लोग उपस्थित रहे।