Modinagar। जैसा कि हम सब जानते हैं की जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा सीट साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के झोली में गई थी, यहां से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। अब जबकि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव हो रहे है, ओर वर्तमान विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच पुनः मोदीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी है। मोदीनगर सीट पर जीत और हार की संभावनाओं को लेकर राजनैतिक गलियारों में चहल-पहल बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश की विधानसभा की 403 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मोदीनगर सीट किसके खाते में जाएगी, यह भविष्य के गर्भ में है। सियासी दलों के उम्मीदवार अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे है। अगर मुकाबले की बात की जायें को यंहा भाजपा से डाॅ0 मंजू शिवाच, रालोद सपा गठबंधन से पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा व बहुजन समाज पार्टी से डाॅ0 पूनम गर्ग, कांग्रेस से नीरज कुमारी प्रजापित व आम आदमी पार्टी से पं0 हरेन्द्र शर्मा चुनावी जंग में है। सभी उम्मीदवार अपने अपने पक्ष में लॉबिंग कर रहे है। पिछले चुनाव के विजेता दल के नेता व कार्यकर्ता मतदाताओं के सामने अपने किए काम गिना रहे हैं,
मोदीनगर विधानसभा सीट
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी डॉ0 मंजू सिवाच ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बसपा के नेता वहाब चैधरी को 66,582 वोटों के अंतर से हराया था। डाॅ0 मंजू को 1,08,631 वोट मिला था, जबकि वहाब को 42,049 वोट प्राप्त हुआ था, वहीं समाजवादी पार्टी के पं0 राम आसरे शर्मा को 32,507 वोट मिली थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदीनगर पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 50.57 प्रतिशत था। बसपा का वोट शेयर 19.58 प्रतिशत, वहीं रालोद का वोट शेयर 13.72 प्रतिशत था। मोदीनगर विधानसभा सीट जनपद गाजियाबाद में आती है।
2017 चुनाव पर एक नजर
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे, इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61 रहा था। भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया और समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं, वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।