मोदीनगर शादी कराने का झांसा देकर युवक से एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है। रकम नकद ली गई। अब जब शादी नहीं हुई तो पीड़ित ने रुपये मांगे। जिसपर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने परेशान आकर मोदीनगर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। हापुड़ जिले के पिलखुवा के राजू मोदीनगर में काम करते हैं। उनके साथ एक युवक भी काम करता है। कुछ महीने पहले युवक ने उनसे कहा कि भोजपुर में उनकी पहचान में एक युवती है। वह उनके रिश्ते की बात चला सकता है। उसने राजू को युवती के फोटो दिखाए। राजू प्रभावित हुए और शादी पर सहमति दी। इसपर युवक ने खर्चा मांगा। कहा एक लाख रुपये देने होंगे। झांसे में आकर राजू ने उन्हें रुपये दे दिये। आरोपित युवक ने राजू को दो युवकों से मिलवाया और कहा कि यह लड़की के भाई है। इसी तरह आरोपित ने उन्हें झांसे में लिया। लेकिन अब तक शादी नहीं कराई। काफी समय बीतने पर भी जब शादी नहीं हुई तो पीड़ित ने अपने रुपये मांगे। इसपर आरोपित ने गाली-गलौज कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।