मोदीनगर। सूदखोर के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले व्यापारी के मामले मेें पंजाबी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ कमिश्नर व आईजी मंडल से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगा। साथ ही सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के माध्यम से मृतक व्यापारी के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने व निष्पक्ष जांच की मांग भी करेंगा। उधर, इस प्रकरण में क्षेत्र के एक पूर्व विधायक का नाम सामने आने पर पुलिस की चुप्पी संदेहास्पद बन गयी है। बताते चले कि गतमाह 24 जुलाई को गोविंदपुरी के सी ब्लाँक निवासी व रूकमणी मार्किट के कारोबारी इंद्रप्रीत ने सूदखोरो के आतंक के चलते आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल पर मिले सुसाईड नोट में मृतक व्यापारी ने एक पूर्व विधायक सहित पांच सूदखोरो की कार्यशैली का पूरा उल्लेख किया।
इस सुसाइड नोट में व्यापारी ने बकायदा सीएम, एसएसपी को ट्वीट तक किया। सुसाईड नोट में पूर्व विधायक व रसूखदार लोगो से जुडा मामला होने पर पुलिस की चुप्पी संदेहास्पद बनी हुई है। अब व्यापारी की पत्नि मनप्रीत कौर ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में नामजद लोगो की ओर से समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। उधर, इस प्रकरण को लेकर पंजाबी संगठन मोदीनगर की ओर से प्रदेश अध्यक्ष रमेश खुराना ने इस पीडित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलवाया है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगायेंगा। उधर, मृतक व्यापारी की पत्नी को आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए सासंद डाॅ0 सत्यपाल सिंह से भी मुलाकात की जायेंगी। इसके लिए सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी से भेटवार्ता की गई है।