Modinagr। सचल दल ने डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स में परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। जिसका नेतृत्व राजकीय इंटर कॉलेज गाजियाबाद के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने किया।
काॅलिज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह की पाली में हाईस्कूल का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र था। सचल दल ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व राजकीय इंटर कॉलेज गाजियाबाद के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी कर रहे थे । उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने परीक्षा कक्षों का गहन निरीक्षण किया। सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, प्रत्येक कक्ष में दो कैमरे वॉइस रिकॉर्डर सहित का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर केंद्र पर नियुक्त बाहय केंद्र व्यवस्थापक ध्रवेंद्र आर्य, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पदम सिंह ,वाणिज्य कर अधिकारी गाजियाबाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह, संजीव चौधरी योगेश चंद्र शर्मा, गौरव त्यागी व विद्यालय के आंतरिक सचल दल के सदस्य राजीव वर्मा, राजीव कुमार, नीतू चौधरी आदि उपस्थित रहे।