मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की भूपेंद्रपुरी कालोनी में ससुरालियों ने महिला को बालों से खींचकर बुरी तरह पीटा। उन्हें घसीटते हुए सीढ़ियों से कमरे तक लेकर गए। उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया। मारपीट में महिला को गंभीर चोट आई हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गाजियाबाद के लोहिया नगर की तनुशी की शादी मोदीनगर की भूपेंद्रपुरी कालोनी में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उन्हें प्रताड़ित करते हैं। आए दिन किसी ना किसी बहाने से उन्हें पीटा जाता है। दो दिन पहले वे बालकनी में थी। इस बीच ससुराल के लोग आए और उन्हें पीटने लगे। गाली-गलौज करते हुए आरोपित ने उन्हें लात-घुसों ेसे पीटा। इसके बाद बाल पकड़कर घसीटते हुए उन्हें कमरे तक लेकर गए। वहां भी उनकी पिटाई की गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। इस बारे में मायके के लोगों से भी बताने से मना किया है। पीड़िता को डर है कि कहीं आराेपित उनके साथ कोई अनहोनी ना कर दें। परेशान आकर उन्होंने थाने में शिकायत दी। सीएचसी में मेडिकल भी कराया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पति तरूण, ससुर ज्ञानेंद्र, देवर रोहन, नंद आरती व कीर्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।