Modinagar : ट्रेन की चपेट में आकर हुई महिला की मौत के मामले में नया मोड आ गया। परिजनों ने ससुरालियों पर महिला का उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
बता दे कि तीन दिन पहले हापुड मार्ग रेलवे फाटक पर शाम के समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। बुधवार को महिला की शिनाख्त रीना निवासी दिल्ली के रुप में हुई है। रीना की शादी काफी समय पहले गांव गदाना निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से महिला को प्रताड़ित किए जाने लगा था। परेशान होकर ही महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। मृतका के परिजनों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है।