Modinagar | गन्ने के खेत में मिले वृद्धा के शव के मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बेटी की तहरीर पुलिस ने रिपोर्ट में 6 लोगों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि नाली निर्माण को लेकर विवाद के चलते वृद्धा की हत्या की गई है। बता दें कि शुक्रवार सुबह हृदयपुर भंडोला गांव निवासी (60) वर्षीय वृद्धा अमीना का शव गांव गन्ने के खेत में मिला था। शव की हालत देखकर आशंका जताई गई थी, कि दुपट्टे से गला घोटकर उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को मृतका की बेटी अनीशा ने थाने में तहरीर देकर गांव के छह लोगों पर अपनी मां की हत्या करने आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पीड़िता का आरोप है कि घर के निकट नाली निर्माण के लेकर हुए विवाद के चलते उनकी मां की हत्या की गई है। आरोपी पूर्व में भी उनकी मां के साथ मारपीट कर चुके हैं। पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने मोनीन, सहाबुद्दीन, नफीसुद्दीन, सोमीन व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम काम कर रही है।
Disha Bhoomi
