मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र मे चाकू के बल पर चालक को घायल कर कैब लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी युगल और उनके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई कैब, चाकू और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है।
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि 9 दिसम्बर की रात को भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव मछरी में ओला कैब लूटने की घटना घटित हुई थी। इस मामले में कनावनी इंदिरापुरम निवासी कैब चालक अर्जुन कुमार द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भोजपुर थाने पर केस दर्ज कराया गया था। जिसमें अर्जुन का कहना था कि एक युवती ने उन्हें कॉल कर बरेली जाने के लिए कैब बुक की और मोदीनगर बुलाया था। जहां से युवती और उसके दो साथी कैब में सवार हुए। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी मछरी गांव में उतरेगा। इसके बाद वह बरेली जाएंगे। अर्जुन का कहना था कि जब वह मछरी गांव की ओर चला तो सुनसान रास्ते में कैब सवार दो युवकों ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और विरोध करने पर मारपीट कर उन्हें उतार कर आरोपी कैब व उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। डीसीपी का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मुस्कान भाटी निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर, उसके प्रेमी अभिमन्यु निवासी कनावनी इंदिरापुरम और करन रवि निवासी झुग्गी झोपड़ी इंदिरापुरम को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपियों का चौथा साथी रितिक निवासी हनुमानपुरी मोदीनगर अभी फरार है।
कंपनी में काम करने के दौरान दोनों के बीच हो गए थे प्रेम संबंध
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि मुस्कान मूलरूप से श्रीनगर कश्मीर की रहने वाली है। करीब दो वर्ष पूर्व उसका परिवार मोदीनगर में आकर रहने लगा था। जबकि पकड़े गए अन्य दोनों आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। अभिमन्यु डिप्लोमा इंजीनियरिंग पास है।
लूटी गई कैब को बेचकर मौजमस्ती करने की थी योजना
पुलिस की मानें तो आरोपी अभिमन्यु निजी कंपनी में जॉब करने के साथ साथ कैव भी चलवाता है। मोहल्ले में रहने की वजह से उसकी पहचान अर्जुन से थी। अभिमन्यु की रिश्तेदारी में बरेली में शादी थी। जहां मुस्कान भी जाने की जिद कर रही थी। मुस्कान का प्लान घूमने और मौजमस्ती करने का था।मुस्कान का प्लान कामयाब करने के लिए अभिमन्यु ने कैब लूट का प्लान तैयार किया और फिर मुस्कान को अर्जुन का नंबर देकर कैब बुक करा दी। बताते हैं कि घटना के वक्त जहां मुस्कान, करन रवि और रितिक कैब में सवार थे।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अर्जुन को कॉल करके कैब बुक करने वाली युवती के नंबर को ट्रेस किया। यह नंबर मुस्कान भाटी का मिला। नंबर की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। एसीपी की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि पुलिस अर्जुन का मोबाइल लूटने के बावजूद उनका नंबर ट्रेस कर लेगी।