मोदीनगर :थाना क्षेत्र की धर्मपुरी कालोनी में मामूली कहासुनी में दबंगो ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मोदीनगर पुलिस ने पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की धर्मपुरी कालोनी की महिला सुदेश के ने बताया कि उनके घर के बराबर में झाड़ियों के पास रात के समय कुछ युवक बैठे थे। वहां से जाने को लेकर सुदेश के बेटे अर्जुन ने विरोध किया। इसपर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर जब अर्जुन का भाई राहुल व साथी आसिफ आया। आरोपियों ने तीनों के साथ मारपीट कर दी। उन्हें बुरी तरह पीटा। आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो आरोपी भाग निकले। मामले में एसीपी ने बताया कि सुदेश की शिकायत पर रोहित, अनुज, हर्ष, सागर व यशु पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।