मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की विजयनगर कालोनी में शातिरों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर सोने के जेवर चोरी कर लिये। जेवर की कीमत करीब एक लाख रुपये हैं। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र की सुचेतापुरी कालोनी के दीपक व्यापारी हैं। उनकी विजयनगर में ज्वैलर्स की दुकान है। दीपक के मुताबिक, दोपहर में दुकान पर उनका छोटा भाई था। इसी बीच दो पुरुष व एक महिला ग्राहक बनकर आए। उन्होंने जेवर दिखाने काे कहा। आरोपी उनके भाई से बातें करने लगे। आरोपियों ने कई जेवर देखे। रुपये कम करने को कहा। थोड़ी देर बाद वे रुपये ज्यादा की बात कहकर चले गए। इसके बाद जब पीड़ित ने सामान का मिलान किया तो पाजेब, नोजपीन, बाली व अन्य जेवर गायब थे। उन्होंने दुकान का सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो आरोपी सामान चोरी करते दिखे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।