मोदीनगर। थाना क्षेत्र भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की सरेराह पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पत्नी के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी की रहने वाली अलका के अनुसार शादी के समय उसका पति प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के बाद पति सिंचाई विभाग में अवर अभियंता हो गया। आरोप है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली। आरोपी पति अलका और उसके दोनों बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। जिस मकान में वह रहती हैं ससुराल वालों ने उस मकान का बिजली कनेक्शन कटवा दिया मकान का ताला लगा दिया। अलका मकान की चाबी लेने पति के पास गई तो उसने उसके बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कुछ वीडियो भी मिले हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
