मोदीनगर :ईशापुर गांव में सरकारी जमीन पर चल रहे देसी शराब के ठेके को प्रशासन ने हटा दिया। प्रशासनिक टीम ने क्रेन की मदद से यह कार्रवाई की। ठेके के अनुज्ञापी अजयपाल सिंहल को एसडीएम मोदीनगर ने दो दिन पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस में ठेका हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन अजयपाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। ईशापुर गांव में नाले के पास सरकारी भूमि पर देसी शराब का ठेका रखा था। जिसका अनुज्ञापी अजयपाल सिंहल हैं। इसको लेकर पिछले दिनों गांव के ही देवेंद्र ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत की। जिसपर एसडीएम ने जांच कराई। जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा। पैमाइश में सामने आया कि ठेका सरकारी जमीन में ही रखा है। इसपर एसडीएम ने अजयपाल को नोटिस जारी किया। जिसमें दो दिन के भीतर ठेके को यहां से हटा लेने के आदेश दिये। लेकिन फिर भी ठेका नहीं हटाया गया। अब रविवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ठेका हटा दिया गया। एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया किसी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई कब्जा करता है तो कार्रवाई होगी।